How to Take Loan From Navi App : नावी अप्प से 5000 से 10 लाख तक का लोन कैसे लें

How to Take Loan From Navi App : अगर आपके पास पैसे नहीं है और आपको तुरंत पैसों की आवश्यकता है आप चाहते हैं कि हमें कहीं से लोन मिल जाए, तो आज आप बिल्कुल सही आर्टिकल पर आए हैं इस आर्टिकल को लास्ट तक ध्यान से पढ़ने के बाद आपको किसी भी बैंक के पास अपने कागज लेकर घूमने की जरूरत नहीं है. आप बस अपने मोबाइल पर ही घर बैठे 5000 से 10 लाख तक का लोन अप्रूव करा सकते हैं और पैसे डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ले सकते हैं।

इस आर्टिकल में हम सीखेंगे कि हम नावी ऐप से लोन कैसे ले सकते हैं नावी अप आपको बहुत ही कम इंटरेस्ट रेट पर लोन प्रोवाइड करता है और यहां पर सिर्फ आपको अपना आधार कार्ड और पैन कार्ड की आवश्यकता होती है, पूरा प्रोसेस आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड पर ही आधारित है मतलब कहने का यह है कि आपके पास आपका आधार कार्ड और पैन कार्ड होना बहुत जरूरी है आधार कार्ड में आपका मोबाइल नंबर भी लिंक होना जरूरी है।

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Navi Personal Loan क्या है ?

नावी एक मोबाइल ऐप है जो आपको प्ले स्टोर पर आसानी से मिल जाएगा आप नीचे दिए गए बटन पर क्लिक करके भी ऐप को डाउनलोड कर सकते हैं, यह ऐप उन सभी इच्छुक यूजर्स को लोन प्रोवाइड कराता है जो घर बैठे लोन लेना चाहते हैं इस ऐप कि अगर इंटरेस्ट रेट की बात करें तो यह कम से कम 9.9% पर ईयर इंटरेस्ट लेता है।

Navi App Loan पर कितना Interest लेता है

अगर हम आपको बताएं की नावी पर्सनल लोन की शुरुआती ब्याज दर मात्र 9.9% से शुरू होती है यह अधिकतम 45% तक जा सकती है। हम आपको बता देते है कि Navi App Personal Loan की ब्याज दर लोन लेने वाले व्यक्ति की एलिजिबिलिटी पर भी निर्भर करती है। और यह इन सभी से आटोमेटिक फेच की जाती है जैसे एप्लीकेंट की जॉब प्रोफाइल, क्रेडिट स्कोर, लोन भुगतान रिकॉर्ड, मासिक आय, इन सभी को देखकर ब्याज दर निर्धारित किया जाता है।

Navi App से लोन लेने के फायदे

  • Navi App से बहुत अच्छे अमाउंट का Personal Loan लिया जा सकता है।
  • Navi App Loan की ब्याज दर मात्र 9.9% से शुरू होती है।
  • Navi App की सबसे अची बात यह है की यहाँ पर कोई प्रोसेसिंग फीस चार्ज नहीं की जाती है।
  • Navi App से आप आशानी से कंज्यूमर लोन, व्हीकल लोन और होम लोन भी लें सकते है।
  • इस अप्प से लोन आप सिर्फ अपने आधार कार्ड और पैन कार्ड की मदद से लें सकते है।

Navi App से लोन लेने की क्या Eligibility है

अगर आप भी Navi App से लोन लेना चाहते हैं तो पहले नीचे दिए गए रूल्स को ध्यान पूर्वक पढ़ ले अगर आप इन सभी रूल के दायरे में आते हैं तो आपको बहुत आसानी से लोन मिल जाएगा।

  • सबसे पहले तो आप भारतीय नागरिक होने चाहिए।
  • आपकी उम्र 21 वर्ष से 65 वर्ष के बीच होनी चाहिए।
  • आपके आधार में मोबाइल नंबर लिंक होना चाहिए, और इन सभी कागजो की kyc होनी चाहिए।
  • आपका सिविल स्कोर 650 से ऊपर ही होना चाहिए।
  • आपकी साल भर की इनकम 3 लाख से अधिक होनी चाहिए।
  • आपका कोई इनकम सोर्स होना चाहिए मतलब आप कही पर जॉब करते है या कोई बिजनेस करते है।

Navi App Personal Loan Requird Documents

  • आधार कार्ड, जिसमे मोबाइल नंबर लिंक होना ज़रूरी है
  • पैन कार्ड
  • ईमेल आईडी
  • मोबाइल नंबर
  • एक ऑनलाइन सेल्फी
  • आटोमेटिक बैंक स्टेटमेंट

नावी से पर्सनल लोन कैसे लें ( Navi Personal Loan )

अब हम आपको क्लीयरली नावी ऐप से लोन लेने के स्टेप बता देते हैं नीचे जो भी स्टेप आप देख रहे हैं इन सभी स्टेप को कंप्लीट करके आप आसानी से नावी ऐप से अपना पर्सनल लोन अप्रूव करा सकते हैं।

अगर आपको ऐसे समझ में नहीं आ रहा है तो आप नीचे दी गई वीडियो को देख सकते हैं इस वीडियो में हमने आपको लाइव नावी ऐप से लोन अप्रूव कराकर लोन का अमाउंट सीधे बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर करके दिखाया है।

  • सबसे पहले नावी अप्प को ऊपर वाले डाउनलोड बैनर ( बटन ) पर क्लिक करके डाउनलोड कर लेना है।
  • फिर नावी अप्प को अपने मुख्य मोबाइल नंबर से रजिस्टर करना है जो आधार और बैंक में लिंक हो।
  • अकाउंट बनने के बाद Loan सेक्शन में जाइए और Personal Loan के विकल्प पर क्लिक करें।
  • अब आपको अप्लाई लोन के बटन पर क्लिक करना है।
  • आपके सामने जो फॉर्म खुलकर आये उसमे मांगी गई बेसिक डिटेल को भरे।
  • अगले पेज में आपसे मांगे गए केबाईसी दस्तावेज अपलोड कर दें, जैसे आधार पैन आदि।
  • अब आपको कितना लोन चाहिए उस अमाउंट को सेलेक्ट कर लीजिये।
  • अमाउंट सेलेक्ट करने के बाद फॉर्म को सबमिट कर दीजिये।
  • इतना काम करने के बाद कुछ मिनटों का समय लगेगा ऑनलाइन सभी दस्तावेज और दी गई डिटेल की जाँच होगी सही हुई तो आपका लोन अमाउंट आपके बैंक अकाउंट में ट्रान्सफर कर दिया जायेगा।

Navi Personal Loan LIVE Approvel !

Leave a Comment